संदेश

पानीपत का प्रथम युध्द कब और किसके बीच हुआ था in HINDI लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पानीपत का प्रथम युध्द कब और किसके बीच हुआ था in HINDI

पानीपत का प्रथम युद्ध 21 अप्रैल 1526 पानीपत का प्रथम युद्ध 21 अप्रैल 1526 को बाबर और इब्राहिम लोदी के बीच हुआ था । इस  युद्ध में बाबर की विजय हुई थी । इस  युद्ध में बाबर ने उज्बेगों की युद्ध नीति तुलुग्मा युद्ध नीति तथा उस्मानी विधि का प्रयोग किया था ।  इस युध्द नीति का पहली बार ऑटोमन शासक ने सफवी शासक शाह इस्माइल के विरूद्ध  इसका प्रयोग किया था ।  उस्मानी विधि में दो गाड़ियों के बीच खाली जगह में तोपों  को रखकर चलाया जाता था । उस्मानी विधि को तोपों को सजाने वाली विधि भी कहा जाता है । बाबर ने तुलुग्मा युद्ध पद्धति उज्बेगों से ग्रहण की थी।  पानीपत के  प्रथम युद्ध में उस्ताद अली और मुस्तफा खान दोनों ने  बाबर के तोपखाने में प्रमुख के रूप में भूमिका निभाई । पानीपत के प्रथम युद्ध में इब्राहीम लोधी मारा गया । सल्तनत काल का यह अकेला शासक था जो युद्ध भूमि में मारा गया था ।  इस युध्द में  बाबर की जीत हुई और बाबर ने इस जीत का श्रेय अपने तीरंदाजियों को दिया ।  पानीपत के युद्ध में विजित होने के बाद बाबर ने काबुल के प्रत्येक निवासी को एक-...