संदेश

1857 ई. का विद्रोह क्रांति IN HINDI लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Revolution of 1857 -1857 ई. का विद्रोह क्रांति IN HINDI

 1857  (Revolution of 1857)  की बात करें तो इससे पहले देश के अलग-अलग हिस्सों में कई घटनाएं घट चुकी थीं. जैसे कि 18वीं सदी के अंत में उत्तरी बंगाल में संन्यासी आंदोलन और बिहार एवं बंगाल में चुनार आंदोलन हो चुका था. 19वीं सदी के मध्य में कई किसान आंदोलन भी हुए. इस  क्रांति  की शुरुआत 10 मई,  1857  ई. को मेरठ से हुई, जो धीरे-धीरे कानपुर, बरेली, झांसी, दिल्ली, अवध आदि स्थानों से होती हुई पूरे देश में फैल गई और जनक्रांति का रूप ले लिया. ये जनक्रांति पूरी तरह ब्रिटिश सत्ता के विरुद्ध थी, इसे भारत का प्रथम स्वतंत्रता संग्राम कहा गया. राजनीतिक कारण   1• वेलेजली की सहायक सन्धि -   प्रारम्भ से ही कम्पनी ने देशी भारतीय राज्यों पर अपना प्रभाव स्थापित करने का प्रयत्न किया। वेलेजली की सहायक सन्धि इस दिशा में महत्त्वपूर्ण प्रयास था। इसके अन्तर्गत भारतीय राजाओं को अपने राज्य में ब्रिटिश सेना के रख-रखाव के लिए धन का भुगतान करना होता था, जिसके बदले में ब्रिटिश सेना उनके विरोधियों से उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने का भरोसा देती थी। साथ ही, इन रेजिडेण्टो...