हड़प्पा सभ्यता in HINDI
हड़प्पा सभ्यता हड़प्पा पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित मान्ट्गोमरी जिले में रावी नदी के तट पर स्थित है । हड़प्पा के किले के बारे में सबसे पहले जानजानकारी 1826 ईस्वी में चार्ल्स मेर्सन ने दी । सन् 1921 ईस्वी मेें सर दयाराम साहनी ने इसका सर्वेेक्षण करवाया। हड़प्पा से प्राप्त दो टीले मिलें हैं । उनमें से पूर्वी टीले को नगर टीला तथा पश्चिमी टीले को दुर्ग टीला के नाम से जाना जाता है । हड़प्पा से हमें सामान्य आवास के दक्षिण में एक कब्रिस्तान स्थित है जिसे समाधि R-37 नाम दिया गया है । हड़प्पा से अन्न्नागार,कर्मचारियों के आवास,दस्तकरी के मंच और 275वर्ग मीटर में फेेेला अनागार मिला है । Read More- मोहनजोदड़ो ( Mohnjodaro) का अर्थ in HINDI