सिकन्दर का भारत पर आक्रमण अर्थात् भारत विजय in HINDI
सिकन्दर द्वारा भारत पर आक्रमण सिकन्दर के आक्रमण के समय भारत अनेक छोटे-छोटे राज्यों में बँटा हुआ था ।जिसमें से कुछ राजतंत्रात्मक थे तो कुछ गणतंत्रात्मक थे। सिकन्दर को अलेक्जेंडर दी ग्रेट भी कहा जाता है । सिकन्दर मेसीडोनिया (मकदूनिया) के क्षत्रप फिलिप का पुत्र था । अपने विश्व योजना की इच्छा के अन्तर्गत सिकन्दर ने भारत पर आक्रमण किया । सिकन्दर के द्वारा भारत पर आक्रमण 326ई पू में झेलम नदी किनारे पौरव राजा पोरस के बीच हुआ, इस युध्द में राजा पोरस की हार हुई । इस युध्द को वितस्ता के युध्द के नाम से भी जाना जाता है । वितस्ता के युध्द को हाइडेस्पीज का युध्द के नाम से भी जाना जाता है । सिकन्दर के द्वारा दो नगरों की स्थापना की गई थी । पहला नगर की ' निकैया' (विजय नगर) विजय प्राप्त करने के उपलक्ष्य में तथा दूसरा नगर अपने प्रिय घोङे के नाम पर बुकाफेला रखा । सिकन्दर ने भारतीय प्रदेशों को अपने सेनापति फिलिप को सौंपकर वापस लौटते समय 323ई पू में बेबीलोन में सिकन्दर की मृत्यु हो गई ।