सम्पूर्ण आधुनिक इतिहास MCQ IN HINDI/Modern history MCQ IN HINDI
भारत का स्वतंत्रता संघर्ष mcq 1.गदर पार्टी की स्थापना कहां हुई थी ? उत्तर- संयुक्त राज्य अमेरिका 2.अध्यक्ष सुभाष चंद्र बोस के इस्तीफा देने के बाद इंडियन नेशनल कांग्रेस का कौन अध्यक्ष चुना गया था ? उत्तर-राजेंद्र प्रसाद 3.सुभाष चंद्र बोस ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से कब इस्तीफा दिया था उत्तर-1939 4. मुस्लिम लीग का संस्थापक कौन था ? उत्तर-नवाब सलीमुल्लाह 5.भारत के स्वतंत्र होने के बाद उसका प्रथम गवर्नर जनरल बना ? उत्तर- लॉर्ड माउंटबेटन 6. जलियांवाला बाग हत्याकांड के लिए कौन उत्तरदायी था? उत्तर- जनरल डायर 7. माय एक्सपेरिमेंटस विथ ट्रुथ पुस्तक का लेखक कौन है ? उत्तर-महात्मा गांधी 8. जनवरी-फरवरी 1937 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने किस को छोड़कर सभी क्षेत्रों में बहुमत प्राप्त किया था ? उत्तर- बंगाल,असम ,पंजाब ,सिंध । 9. इस अवधि में भारतीय महाद्वीप के फ्रांसीसी क्षेत्रों के भारतीय सत्ता में स्थानांतरण की प्रक्रिया पूरी हुई थी ? उत्तर-1950 - 54 10. 23 अक्टूबर 1940 में चलाए गए व्यक्तिगत अवज्ञा आंदोलन में सत्याग्रह करने...