संदेश

सूफी मत के उत्पत्ति और उसके भारतीय समाज पर प्रभाव in HINDI लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सूफी मत की उत्पत्ति और उसके भारतीय समाज पर प्रभाव in HINDI

        सूफीमत की उत्पत्ति और उसके भारतीय समाज पर प्रभाव  सूफी" शब्द की उत्पत्ति अरबी शब्द "सफा" से हुई है। जिसके दो अर्थ है एक ऐसे व्यक्ति जो ऊनी वस्त्र पहनते हैं, दूसरे ऐसे जो शुद्धता और  पवित्रता पर बल देते हैं ।   सूफी  शब्द की उत्पत्ति के विषय में, इतिहासकारों में मतभेद है। कुछ विद्वानों के अनुसार सूफी शब्द की उत्पत्ति अरबी भाषा के 'सूफ' शब्द से हुई है, जिसका अर्थ ऊन था । जो बकरी या भेड़ के बाल का ऊनी कपड़ा होता है। अतः जो लोग ऊनी वस्त्र पहनते थे, वे सूफी कहलाये । दूसरे विद्वानों का मत है, कि सूची शब्द की उत्पत्ति 'सफा' शब्द से हुई है। सफा  शब्द का अर्थ है, कि 'पवित्रता' या 'विशुद्धता' अर्थात जो लोग आचार- विचार से पवित्र  थे, वे सूफी  कहलाये। इसके अतिरिक्त इतिहासकारों का एक मत यह भी है कि  पैगम्बर मुहम्मद साहब साहब के सहयोगियों (सहावा) में से कुछ लोग, जो सांसारिक जीवन छोड़कर मदीना में मुहम्मद साहब द्वारा बनवाई मस्जिद के बाहर 'सफा' अर्थात मक्का की पहाड़ी पर खुदा की आराधना में लीन रहते थे , वे सुफी कहलाये । युसुफ हुसेन के अनुसा...