असहयोग आंदोलन in HINDI
असहयोग आंदोलन पिछले 35 वर्षों (1885 ई. से 1920 ई. तक ) से कांग्रेसी नीति पर चल रही थी । उसमें 1919 की अनेक घटनाओं ने महान परिवर्तन किया जैसे प्रथम विश्व यद्ध के बाद ब्रिटिश सरकार द्वारा भारतीय को धोखा दिया जाना, रौलट एक्ट, जलियांवाला बाग हत्याकांड, मुसलमानों द्वारा खिलाफत आंदोलन की शुरुआत इन परिस्थितियों में सितंबर 1920 में कोलकाता में कांग्रेस के द्वारा एक विशेष अधिवेशन बुलाया गया इस अधिवेशन में गांधी जी द्वारा असहयोग आंदोलन का प्रस्ताव रखा गया जो बहुमत से पास हुआ दिसंबर 1920 के कांग्रेस के नागपुर अधिवेशन में इसे दोबारा मंजूरी दे दी गई । एनी बेसेंट, मोहम्मद अली जिन्ना, विपिन चंद्र पाल, शंकरन नायर ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया । 1 अगस्त 1920 को गांधी जी द्वारा असहयोग आंदोलन की शुरुआत की गई । इसी दिन बाल गंगाधर तिलक की मृत्यु हो गई । असहयोग आंदोलन को चलाने के लिए एक तिलक स्वराज फंड बनाया गया और नई-नई राष्ट्रीय संस्था का निर्माण किया गया । कांग्रेस के असहयोग कार्यक्रम में तिलक समारोह राजकोष में एक करोड़ एकत्र करने तथा संपूर्ण भारत में करीब 2000000 चरखे बांटने का कार्यक्रम शा...