मुगल चित्रकला पर क्या यूरोपीय प्रभाव पड़ा in HINDI
मुगल चित्रकला पर यूरोपीय प्रभाव => भारतीय चित्रकला के विकास में मुगलों का विशिष्ट योगदान रहा है। मुगल शासकों के द्वारा करवाई गई चित्रकारी में ईरानी और फारसी प्रभाव स्पष्ट दिखाई देता है। मुगल चित्रकला शैली के विषय मुख्यतः शाही दरबार, सांस्कृतिक दृश्य, युद्ध दृश्य, पौराणिक कथाएं तथा प्राकृतिक जीवन से सम्बन्धित होती है थी। इसके अतिरिक्त ये भारतीय प्राकृतिक जीवन से सम्बन्धित होती थी। जैसे- पीपल, आम, बरगद आदि वृक्षों तथा हिरन, शेर , मोर आदि पशु- पक्षियों और भारतीय वस्त्राभूषणों को बड़े संजीव रूपों में चित्रित किया गया है। मुगल चित्रकला का जनसाधारण से कोई सम्पर्क नहीं था। इसके संरक्षक और प्रतिपादक केवल शाशक वर्ग के अमीर उमराव या शाही शहजादे रहे । दरबार के बाहर इसके विषय में लोगों को बहुत कम ज्ञान था । भारत प्रारंभ में मुगल शैली की चित्रकला का जन्म हुमायुं शासनकाल में हुआ था। शेर शाह से पराजित होने के बाद हुमायूँ ने फ...