बौद्ध धर्म का उदय/बौद्ध धर्म in HINDI NOTES
बौद्ध धर्म बौद्ध धर्म का उदय छठी शताब्दी ई.पू. में हुआ था । गौतम बुद्ध का जीवन परिचय गौतम बुद्ध का जन्म नेपाल की तराई में स्थित कपिलवस्तु लुम्बिनी ग्राम में हुआ था । इनका जन्म शाक्य गण के प्रधान शुद्धोधन के घर में हुआ था । इनकी माता का नाम महामाया था। जो कोलियगण की राजकुमारी थी । जन्म के सातवें दिन गौतम बुद्ध की माता का देहान्त हो जाने के कारण पालन पोषण इनकी मौसी प्रजापति गौतमी ने किया था। इनकी मौसी के नाम से ही सिद्धार्थ का नाम गौतम पड़ा था । 16वर्ष की अवस्था में सिद्धार्थ का विवाह शाक्य कुल की कन्या यशोधरा से हुआ। जिनका बौद्ध ग्रंथों में नाम बिम्बा, गोपा, भद्कच्छना मिलता है। इन्हें एक पुत्र हुआ जिसका नाम राहुल था । सांसारिक सुखों से व्यथित होकर सिद्धार्थ ने 29 वर्ष की आयु में घर को त्याग दिया । बौद्ध धर्म में गृहत्याग को महाभिनिष्क्रमण कह ा गया है । गृहत्याग के बाद सिद्धार्थ ने अनोमा नदी के किनारे अपने सिर को मुंडवा कर भिक्षुओं का काषाय वस्त्र धारण किया । छ: वर्ष तक अथक परिश्रम एवं घ...