स्थायी बन्दोबस्त व्यवस्था या जमींदारी प्रथा IN HINDI | इस्तमरारी बन्दोबस्त IN HINDI
स्थायी बन्दोबस्त व्यवस्था स्थायी बंदोबस्त या इस्तमरारी बंदोबस्त ईस्ट इंडिया कंपनी और बंगाल के जमींदारों के बिच कर वसूलने से संबंधित एक स्थायी व्यवस्था के लिए सहमति समझौता था ,जिसे बंगाल में लार्ड कार्नवालिस के द्वारा 22 मार्च,1793 को लागू किया गया था। इसको बंगाल ,बिहार,उड़ीसा ,बनारस ,एवं मद्रास के उत्तरी जिलों में लागू किया गया था। 1• यह व्यवस्था जमींदारी एवं इस्तमरारी बन्दोबस्त के नाम से भी जानी जाती है। यह ब्रिटिश भारत के कुल क्षेत्रफल के लगभग 19% भाग में लागू हुई। यह व्यवस्था बंगाल, बिहार, उड़ीसा तथा उत्तर प्रदेश के वाराणसी एवं गाजीपुर तथा उत्तरी कर्नाटक के क्षेत्रों में लागू थी। गवर्नर जनरल कार्नवालिस के समय 1790 ई. में दहसाला बन्दोबस्त लागू किया गया, जिसे 1793 ई. में स्थायी बन्दोबस्त में परिवर्तित कर दिया गया। स्थायी बन्दोबस्त के लिए 1791 ई. में वसूल किए गए भू-राजस्व को आधार बनाया गया जो 2 करोड़ 68 लाख था। 2• जेम्स ग्राण्ट ने भूमि का स्वामित्व कम्पनी को जबकि जॉन शोर ने भूमि को स्वामित्व जमींदारों को सौंपने का सुझाव दिया। जॉन शोर का मानना था कि यह दस वर्षों के लिए हो, जबकि कार्...