सिकन्दर का भारत पर आक्रमण अर्थात् भारत विजय in HINDI

सिकन्दर द्वारा भारत पर आक्रमण

सिकन्दर के आक्रमण के समय भारत अनेक छोटे-छोटे राज्यों में बँटा  हुआ था ।जिसमें से कुछ राजतंत्रात्मक थे तो कुछ गणतंत्रात्मक थे।
सिकन्दर को अलेक्जेंडर दी ग्रेट भी कहा जाता है । सिकन्दर मेसीडोनिया (मकदूनिया) के क्षत्रप फिलिप का पुत्र था ।
अपने विश्व योजना की इच्छा के अन्तर्गत सिकन्दर ने भारत पर आक्रमण किया ।
सिकन्दर के द्वारा भारत पर आक्रमण 326ई पू में झेलम नदी किनारे पौरव राजा पोरस के बीच हुआ, इस युध्द में राजा पोरस की हार हुई । इस युध्द को वितस्ता के युध्द के नाम से भी जाना जाता है ।
वितस्ता के युध्द को हाइडेस्पीज का युध्द के नाम से भी जाना जाता है ।
सिकन्दर के द्वारा  दो नगरों की स्थापना की गई थी । पहला नगर की 'निकैया' (विजय नगर) विजय प्राप्त करने के उपलक्ष्य में तथा दूसरा नगर अपने प्रिय घोङे के नाम पर बुकाफेला रखा
सिकन्दर ने भारतीय प्रदेशों को अपने सेनापति फिलिप को सौंपकर वापस लौटते समय 323ई पू में बेबीलोन में  सिकन्दर की मृत्यु हो गई । 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भारत छोड़ो आंदोलन 1942 ईस्वी /अगस्त क्रांति इन हिन्दी

सम्पूर्ण आधुनिक इतिहास MCQ IN HINDI/Modern history MCQ IN HINDI

मोहनजोदड़ो ( Mohnjodaro) का अर्थ in HINDI