मध्ययुगीन भारतीय इतिहास के MCQ in HINDI /MEDIVEAL indian history pyq in HINDI




मध्ययुगीन भारतीय इतिहास के  प्रश्न -उत्तर 

●मुगल शब्द लैटिन शब्द Mony से मिलकर बना है, जिसका शाब्दिक अर्थ- बहादुर है

●बाबर पिता की ओर से चगताई तुर्क और माता की ओर से मंगोल वंश से था।

●बाबर का जन्म अन्दीजन (परगना) में 14 फरवरी, 1483 में  हुआ था ।

●माता का नाम - कुतलुगनिगार
 ●पिता का नाम उमर   शेख  मिर्ज़ा  
●उपाधि - पादशाह ,कलन्दर

●बाबर मे  1504 में पादशाह की उपाधि  धारण की।

● बाबर ने काबुल  में चांदी का 'शाहरूख' तथा कन्धार में 'बाबरी' नाम सिक्का चलाया।

●- बाबर की आत्मकथा को तुर्की भाषा में 'तुज़ुक- ए. बाबरी की रचना दी। इसे बाबरनामा या वाकियात ऐ बाबरी से भी जाना जाता है।

● बाबर की आत्मकथा का फारसी भाषा में  पहली बार अनुवाद  अकबर
के समय में पायदा खाँ के द्वारा  किया गया था । 

●1590 में अब्दुर्रहीम खानेखाना ने इसका फारसी में अनुवाद किया।

●बाबरनामा का फारसी भाषा से अंग्रेजी भाषा अनुबाद सर्वप्रथम लीडन, अर्सकीन व एल्किंग 1826 ई. में किया  गया था। 

●सर्वप्रथम मूल तुर्की भाषा से अंग्रेजी में (1905) -अनुवाद  मिजेस बैवरिज  ने किया था। 

 ●बाबर में तुर्की भाषा में एक-2 काव्य संग्रह दीवाना संकलन करवाया। 

●बाबर में रिसाल ए उसज  की रचना की " जिसे 'खत-ए-बाबरी' भी कहते हैं। 

● बाबर पितृ पक्ष से तैमूर का पांचवा वंशज तथा मातृ पक्ष से चंगेज खाँ का 14वाँ  वंशज था।

●बाबर करवाना की गद्दी पर 12वर्ष की आयु  में 8 जून 1494 को बैठा था। 

 ●बाबर से भारत पर 5 बार आक्रमण किया था  ।

●पहला- 1496 ई. में दूसरा तीसरा असफल 1497 ई. में सफल रहा पर ज्यादा दिन  तक नहीं ,तीसरा 1520 में , चौथा- 1524 ,पांचवा 1525 

●बाबर ने उजबेगों  से तुलगुमा व्यूह  प्रणाली, ईरानियों से बंदूकों का प्रयोग, तुर्की से घुड़सवारी तथा  मंगोलों व अफगानों से युध्द व्यूह रचना सीखी थी।

●बाबर के समकालीन शासक - विजय नगर का शासक कृष्ण देवराय, और बंगाल का शासक नुसरतशाह था।

●बाबरनामा में 7 भारतीय राज्यों का उल्लेख किया गया है। जिसमें से 5 मुस्लिम राज्य- बंगाल, दिल्ली, मालवा, बहमनी  और गुजरात और दो हिन्दू राज्य मेवाड़ और विजयनगर थे।

●- बाबर ने 1519 ई. में बाजौर पर अधिकार करने के लिए सर्वप्रथम तोपों एवं बंदूकों का प्रयोग किया था।

●दिलावर ख़ाँ को बाबर ने सुल्तानपुर की जागीर  और खानेखाना की उपाधि दी थी ।

●पानीपत का प्रथम युद्ध 21अप्रैल 1526 ई.में  बाबर और इब्राहीम लोधी  के बीच हुआ। इस युध्द में बाबर विजयी रहा ।

●बाबर के द्वारा पानीपत के युध्द में कौनसी युध्द पदति अपनाई गई थी? 
=बाबर  ने पानीपत के युद्ध में (1526) उजबेगों की तुलुगमा पद्धति और तोपों को सजाने की उस्मानी पद्धति का प्रयोग किया ।इस युद्ध में उब्राहिम लोदी और ग्वालियर के राजा विक्रमजीत मारा गया ।

●हुमायूँ ने किससे कोहिनूर हीरा प्राप्त किया था?
=हुमायूँ ने ग्वालियर के राजा विक्रमजीत से कोहिनूर हीरा प्राप्त किया और इसका वजन 320 रत्ती था।

●खानवा का युध्द कब और किसके बीच हुआ था?
=खानवा का युद्ध 16 मार्च 1527 ई. को बाबर और राणा  सांगा के बीच हुआ। इस युध्द में बाबर विजयी रहा था।

●बाबर ने कौन स युध्द में जेहाद के विरुद्ध धर्म युध्द की घोषणा की थी?
= खानवा के युद्ध में बाबर ने जेहाद के विरुद्ध 'धर्मयुद्ध' की घोषणा कर दी।इसी युध्द में बाबर ने   मुस्लिम प्रजा को 'तमगा' अथवा व्यापारिक कर मुक्त दिया । 



●चन्देरी का युध्द कब और किसके बीच हुआ था?
=चन्देरी का युद्ध 29 जनवरी 1528 में बाबर और मेदिनी राय के बीच हुआ था और बाबर विजयी रहा। 

●घाघरा का युध्द कब और किसके बीच हुआ था? और इसमें कौन विजयी रहा था?
=घाघरा का युद्ध 5 मई 1529 ई. में बाबर और अफगानों के -मध्य हुआ । बाबर विजयी रहा युद्ध था ।
ये बाबर का अन्तिम युध्द था ।

●मध्ययुगीन इतिहास में ऐसा कौन-सा युध्द था जो जल और थल दोनों पर लडा गया था?
=मध्य युगीन इतिहास में घाघरा का ऐसा  पहला जो जल और थल दोनों पर लङा गया था ।

●बाबर की मृत्यु कब हुई और उसे कहाँ पर दफनाया गया था?
=बाबर की मृत्यु 26 दिसम्बर 1530 ई.को हुई थी । बाबर को आगरा के चार बाग आरामबाग में दफनाया गया था।

.●डा. आर. एस. शर्मा ने मृत्यु का कारण उसकी स्वयं की बीमारी को माना है ।

●गुलबदन बेगम ने अपनी पुस्तक हुमायूँमाम में एक षड्यंत्र को माना है ।
●बाबर के कुल कितने पुत्र थे और उनके नाम क्या थे?
=बाबर के चार पुत्र हुमायूँ, कामरान, असकरी व हिन्दाल थे।

●हुमायूँ का जन्म कब हुआ था?
=हुमायूँ का जन्म 6 मार्च 1508 में काबुल में हुआ था ।

●हुमायूँ का मूल नाम क्या था और उसका राज्याभिषेक कब किया गया था?
=हुमायूँ का  मूल नाम  नासिरूद्दीन मुहम्मद था।
 राज्यभिषेक 30 दिसम्बर 1530 में  हुआ था ।

●औरंगजेब की मृत्यु कब हुई थी?
=औरंगजेब की मृत्यु 3 मार्च 1707 को अहमदनगर में  हुई थी ।

●औरंगजेब के कितने पुत्र थे?
-= औरंगजेब के तीन पुत्र मुअजम, आजम और कामबख्श थे। 

●जजाऊ का युध्द कब और किसके बीच हुआ था? 
=जजाऊ का युद्ध 18 जून 1707 को बहादुरशाह और आजम के बीच में हुआ था । इस युध्द में आजम पराजित हुआ।  

●बीजापुर का युध्द कब और किसके बीच हुआ था?
=बीजापुर  का युद्ध जनवरी, 1709 ई बहादुरशाह और कामबख्श के बीच हुआ ।इस युध्द में कामबख्श पराजित हुआ और मारा गया । 

●बहादुरशाह प्रथम को शाहे बेखबर की उपाधि किसके द्वारा  दी गई थी?
 =खाफी खाँ के  द्वारा  ।

●लौहगढ़ का किला किसके द्वारा बनवाया गया था?
=लौहगढ़ का किला  1712 ई में गुरु गोविंद सिंह द्वारा अम्बाला  के उत्तर- पूर्व में हिमालय की तराई में बनाया    था ।

 ●किसने(1712-13) मालवा के सूबेदार जयसिंह को "मिर्जा राजा " की पदवी दी?
=जहाँदार शाह ने ।

●मारवाड़ के राजा अजीत सिंह को किसने महाराजा की पदवी दी?
=जहांदारशाह ने और और उसे गुजरात का सुबेदार भी  नियुक्त किया था।

●राजा जयसिंह को किसने " सवाई " उपाधि दी थी?
=फरूखशियर ने राजा जयसिंह को "सवाई "उपाधि दी थी ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मोहनजोदड़ो ( Mohnjodaro) का अर्थ in HINDI

सम्पूर्ण आधुनिक इतिहास MCQ IN HINDI/Modern history MCQ IN HINDI