राष्ट्रीय स्वतन्त्रता आन्दोलन MCQ in HINDI

Freedom Struggle: The  Gandhian Era is very important topic of Modern Indian History
 in the exam of point of view. we are going to share the set of 20 multiple choice Questions in this post. GK Questions of this post " Gandhian period" are very helpful for various government exams e.g. UPSC ,SSC,RAILWAY,BANKING,STATE PSC,SSC CGL,CTET,TET,CLAT, IBPS PO,IBPS Clerk etc. General Knowledge or samanya Gyan is very important section to crack any exam. In this section we are providing GK questions in
Hindi.

राष्ट्रीय स्वतन्त्रता आन्दोलन के MCQ in HINDI

1. अखिल भारतीय राज्य जन-कॉन्फ्रेंस (All India States People Conference) का गठन कब हुआ था ?
-दिसम्बर 1927 में

2. किस भारतीय राष्ट्रवादी नेता ने जर्मनी और ब्रिटेन के बीच युद्ध को ऐसे ईश्वर प्रदत्त अवसर के रूप में देखा, जिसमें भारतीयों को उस स्थिति को अपने हित में लाभ उठाने का मौका मिलता ?
- सुभाषचन्द्र बोस

3. 1927 में गठित बटलर कमेटी का उद्देश्य था
-भारत सरकार तथा देशी राज्यों के मध्य सम्बन्धों को सुधारना ।

4.1907 के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, जिसमें कांग्रेस का विभाजन हुआ था, के अध्यक्ष थे
- रास बिहारी घोष

5. "मुसलमान यदि खुश और सन्तुष्ट हैं, तो भारत में ब्रिटिश शक्ति का महत्तम बचाव होगा." यह लिखा था।
- डब्ल्यू. डब्ल्यू. हंटर ने अपनी पुस्तक 'द इंडियन

6. नमक सत्याग्रह के समय गांधीजी के गिरफ्तार हो जाने के बाद आन्दोलन के नेता के रूप में उनका स्थान किसने लिया था?
-अब्बास तैयबजी ने

7. 1942 में कांग्रेस के बम्बई अधिवेशन में किसके द्वारा भारत छोडो' प्रस्ताव प्रस्तावित किया गया था?
-जवाहरलाल नेहरू द्वारा।

8. कौन-सी तिथि मुस्लिम लीग ने 'सीधी कार्यवाही दिवस' हेतु सुनिश्चित की थी ?
-16 अगस्त, 1946

9. भारत के विभाजन से सम्बन्धित 'माउण्टबेटन योजना' की सरकारी तौर पर घोषणा की गई थी
- 3 जून, 1947 को

10. भारतीय स्वतन्त्रता अधिनियम' (The Indian Independence Act) ब्रिटिश सरकार द्वारा पारित किया गया
- 18 जुलाई, 1947 को

READ MORE:  भारतीय इतिहास एवं संस्कृति के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर MCQ IN HINDI

11. 'नेहरू राष्ट्र भक्त हैं, जबकि जिन्ना राजनीतिज्ञ' यह कथन किसका था ?
- मौलाना आजाद का

12. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस अंतिम अधिवेशन में बाल गंगाधर तिलक ने भाग लिया था ?
-अमृतसर अधिवेशन, 1919

13. 'काला विधेयक' किसे कहा जाता है ?
-रॉलेट बिल को

14. वर्ष 1940 में मुस्लिम लीग के अधिवेशन में पाकिस्तान के सृजन का प्रस्ताव किसने रखा था ?
- खलीकुज्जमां

15. साइमन कमीशन को भारत में 1928 में भेजा गया था, उस समय ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कौन थे ?
- स्टेनले ब्लैडविन

16. वे राष्ट्रीय नेता जो 1925 में सेंट्रल लेजिस्लेटिव एसेम्बली के अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुए थे ?
-विट्टल भाई पटेल।

17. भारतीय स्वतंत्रता विधेयक को हाउस ऑफ कॉमन्स में पेश किया गया और ब्रिटिश संसद ने कब पारित किया?
- 18 जुलाई, 1947 को

18. 1927 में भारतीय रियासतों और अंग्रेजी सरकार के सम्बन्धों के पूर्ण परीक्षण तथा परिभाषित किए जाने के लिए किस समिति का गठन हुआ था ?
- बटलर समित

19. मुजफ्फरपुर में किंग्सफोर्ड की हत्या का प्रयास कब किया गया ?
-1908 में ।

20. 'अल हिलाल' समाचार-पत्र किसके द्वारा राष्ट्रीयता के प्रचार के लिए शुरू किया गया था ?
- अबुल कलाम आजाद ने

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भारत छोड़ो आंदोलन 1942 ईस्वी /अगस्त क्रांति इन हिन्दी

सम्पूर्ण आधुनिक इतिहास MCQ IN HINDI/Modern history MCQ IN HINDI

मोहनजोदड़ो ( Mohnjodaro) का अर्थ in HINDI