मुगलकालीन मुद्राएं /मुगलकालीन मुद्राओं के नाम इन हिन्दी



मुगलकालीन मुद्राएं /मुगलकालीन मुद्राओं के नाम 

मुहर - यह एक सोने का सिक्का होता था जिसे अकबर ने अपने शासनकाल में चलाया था । इसका मूल्य 9 रुपए के बराबर होता था । मुगलकाल का सबसे प्रचलित सिक्का मुहर था ।

शंसब - अकबर द्वारा चलाया गया यह सबसे बड़ा सोने का सिक्का था जो 101तोले का था । इसका प्रयोग बड़े लेन- देन में किया जाता था 

इलाही अकबर के द्वारा चलाएगा सोने का बनाकर सीखा था इसका मूल्य ₹10 के बराबर होता था

रुपया - यह चांदी का सिक्का होता था । इसका वजन 175 ग्रेन होता था।

जलाली - चांदी का वर्गाकार या चौकोर सिक्का होता है गा जिसे अकबर के द्वारा प्रचलित किया गया ह

जीतल - जीतल तांबे का छोटा सिक्का होता था ।यह दाम  के 25 वें भाग के बराबर होता था । इसे फूलूस या पैसा भी कहा जाता था 

निसार जहांगीर द्वारा चलाया गया तांबे का सिक्का था । जो रुपए के चौथाई मूल्य के बराबर होता है ।

आना - दाम और रुपए के बीच आना सिक्के का प्रचलन करवाया गया था ।
दाम - अकबर द्वारा चलाया गया तांबे सिक्का था । जो रूपये के 40वें भाग के बराबर होता था ।
अबुल फजल के अनुसार मुगल काल में सिक्के की बनाने की टकसालें सोने की 4 , चांदी की 14 , और तांबे की 42 टकसालें  थी । 
अकबर ने असीरगढ़ की विजय की स्मृति में अपने सिक्कों पर बाज की आकृति अंकित करवाई थी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भारत छोड़ो आंदोलन 1942 ईस्वी /अगस्त क्रांति इन हिन्दी

सम्पूर्ण आधुनिक इतिहास MCQ IN HINDI/Modern history MCQ IN HINDI

मोहनजोदड़ो ( Mohnjodaro) का अर्थ in HINDI