जैन महासंगीतियाँ (सभा)

जैन    संगीतियाँ  (सभा)

छठी शताब्दी ई पू में दो जैन संगीतियाँ हुई थी ।
जैसे-
प्रथम संगीति      
  प्रथम संगीति    चन्द्र गुप्त मौर्य के शासनकाल में 300 ई पू   पाटलिपुत्र में  की गई थी ।
यह संगीति स्थूलभद्र एवं सम्भूति विजय की अध्यक्षता में की गई थी ।
इस संगीति में जैन धर्म दो भागों  शवेताम्बर और दिगम्बर  में विभक्त  हो गया था ।

द्वितीय  संगीति 
 यह संगीति 512ई  में देवर्धिक्षमाश्रमण की अध्यक्षता में गुजरात में वल्लभी नामक स्थान पर की गई थी ।
इसमें धर्म ग्रंथों का अंतिम रूप से  संकलन कर इन्हें लिपिबद्ध किया गया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भारत छोड़ो आंदोलन 1942 ईस्वी /अगस्त क्रांति इन हिन्दी

सम्पूर्ण आधुनिक इतिहास MCQ IN HINDI/Modern history MCQ IN HINDI

मोहनजोदड़ो ( Mohnjodaro) का अर्थ in HINDI