महात्मा गांधी के आंदोलन इन हिन्दी

महात्मा गाँधी 
महात्मा गाँधी का जीवन परिचय 
महात्मा गाँधी का जन्म  2 अक्टूबर 1869  को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था । इनका पूरा नाम मोहन दास करमचंद गांधी था । इनके पिता का नाम करमचंद गांधी तथा माता का नाम पुतलीबाई था । 13 वर्ष की अवस्था में कस्तूरबाई उर्फ कस्तूरबा के साथ इनका विवाह हो गया था । अर्नाल्ड टायनबी का कथन है कि हमने जिस पीढ़ी में जन्म लिया है वह न केवल पश्चिम में हिटलर और रूस में स्टालिन की पीढ़ी ही नहीं वरुण भारत में गांधी की पीढ़ी भी है प्रिया भविष्यवाणी बड़े ही विश्वास के साथ की जा सकती है की मानव इतिहास पर गांधी का प्रभाव स्टालिन या हिटलर से कहीं ज्यादा और स्थाई होगा ।
1888 में महात्मा गांधी वकालत की पढ़ाई करने के लिए इंग्लैंड गए । 9 जनवरी 1915 महात्मा गांधी भारत आये । महात्मा गांधी का भारतीय इतिहास में महत्वपूर्ण योगदान रहा है । उन्होंने ब्रिटिश सरकार के विरूद्ध राष्ट्रवादी आंदोलन किया ।
30जनवरी 1948 की शाम प्रार्थना के दौरान बिडला हाउस में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या गोडसे के द्वारा कर दी गई । 30 जनवरी को प्रतिवर्ष शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है ।
पंडित जवाहरलाल नेहरू का कथन है कि महात्मा गांधी जी उस तेज हवा के झोंके की तरह राय जिसने हमारे लिए स्वच्छ एवं खुली हवा में सांस लेना संभव बनाया।

महात्मा गाँधी के आंदोलन 

1• चम्पारन सत्याग्रह 1917
2• अहमदाबाद मिल मजदूर आंदोलन 1918
3• खेड़ा सत्याग्रह 1918
4• असहयोग आंदोलन 1920 -22
5• सविनय अवज्ञा आंदोलन 1930
6• व्यक्तिगत सत्याग्रह 17 अक्टूबर1940
7• भारत छोड़ो आन्दोलन 8अगस्त 1942



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भारत छोड़ो आंदोलन 1942 ईस्वी /अगस्त क्रांति इन हिन्दी

सम्पूर्ण आधुनिक इतिहास MCQ IN HINDI/Modern history MCQ IN HINDI

मोहनजोदड़ो ( Mohnjodaro) का अर्थ in HINDI