गांधी इरविन पैक्ट /समझौता इन हिन्दी
गांधी इरविन पैक्ट /समझौता
सरोजिनी नायडू ने इसे दो महात्माओं का मिलन कहा है । इस एक्ट को गांधी इरविन पैक्ट के नाम से भी जाना जाता है ।
इस समझौते की मुख्य शर्ते इस प्रकार है -
1• गांधी के नेतृत्व में कांग्रेसियों के आंदोलन समाप्त करने के लिए तैयार हो गई ।
2• कांग्रेसका आधार पर द्वितीय गोलमेज सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए तैयार हो गई ।
3• सभी राजनीतिक बंदियों जिनके विरुद्ध कोई भी हिंसा का आरोप नहीं है उनको रिहा कर दिया जाये ।
4• विदेशी कपड़ों और शराब की दुकानों के आगे शांतिपूर्ण धरना करने का अधिकार ।
5• समुद्र तटीय प्रदेशों में बिना नमक कर दिए नमक बनाने की अनुमति दी जाए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें